Rampur Lok Sabha: कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी? जिन्हें आजम के गढ़ में सपा ने बनाया प्रत्याशी

Rampur Lok Sabha: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी घमासान अपने चरम पर है. राजनीतिक चर्चाओं से सूबे का माहौल गरम है. इसी बीच यूपी की एक हाईप्रोफाइल सीट पर जमकर चर्चा चल रही है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने जहां इस सीट से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की मांग की थी, तो वहीं सपा की ओर से कई दूसरे नाम भी सुर्खियों में रहें. लेकिन अब समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी तय कर लिया है. अखिलेश यादव ने यहां से मोहिबुल्लाह नदवी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है.

बता दें कि मोहिबुल्लाह नदवी के रामपुर से चुनाव लड़ने खबरों के बाद हलचल तेज है. पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नदवी आज शाम तक रामपुर सीट से अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. जिसके बाद उन्हें लेकर सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि आज पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.

कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी?

रामपुर लोकसभा सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के प्रभाव वाली सीट मानी जाती है. आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं. ऐसे में सपा इस सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर गहन मंथन करने के बाद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आया है. सपा से उनका चुनाव लड़ना रामपुर में नया सियासी इतिहास लिखेगा. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मोहिबुल्लाह नदवी कौन हैं?

मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम हैं. और मूलरूप से वह रामपुर के ही रहने वाले हैं. रामपुर के मुस्लिम समुदाय में उनकी अच्छी खासी पैठ मानी जाती है. वो करीब 15 साल से इस मस्जिद के इमाम हैं. रामपुर में मुस्लिम वोटर्स बड़ी तादात में हैं. ऐसे में सपा को पूरी उम्मीद है कि उनके आने से सपा मुस्लिम वोटरों को साध पाएगी.

रामपुर सीट से तेज प्रताप यादव के लड़ने की थी चर्चा

खबरों के मुताबिक, मोहिबुल्लाह नदवी मंगलवार रात को ही रामपुर पहुंच गए थे. इसके बाद उनकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात हुई है. जिसके बाद उनके नाम पर सहमति बन चुकी है. इससे पहले इस सीट से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने की अटकलें थी, वहीं, मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन के भी रामपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन फिलहाल, पार्टी ने मोहिबुल्लाह नदवी पर भरोसा जताया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा बनाम सपा की सीधी टक्कर में कौन बाजी मार पाता है.

Also Read: Liquor Scam Case: CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स ने जारी किया बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.