Redmi का सस्ता स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरूआती कीमत जान चौकेंगे आप

Redmi A3 Features : शाओमी की सब-ब्रांड Redmi ने कल के दिन 14 फरवरी को भारत में अपनी A सीरीज का एक और स्मार्टफोन रेडमी A3 को भारतीय बाजार में पेश किया है। बता दें इस स्मार्टफोन को किफायती दाम में भारतीय बाजार में उतारा गया है, आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तृत से-

Redmi A3 की डिस्प्ले (Redmi A3 Display)

बता दें Redmi A3 स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस है और नीचे की तरफ चौड़ा चिन पार्ट मौजूद है। इसके साथ ही बैक पैनल पर ऊपर की ओर सर्कुलर रिंग में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, वहीं इसमें दो कैमरा लेंस और एक फ्लैश लाइट हॉरिजॉन्टल शेप में दी गई है। Redmi A3 फोन का डायमेंशन 168.3×76.3×8.32mm और वेट 199g है।

Redmi A3 के फीचर्स (Redmi A3 Features)

इस डिवाइस में मैमोरी सपोर्ट के लिए 3GB/4GB/6GB की तीन LPDDR4X रैम और 64GB/128GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद हैं, वहीं इस स्टोरेज को माइक्रो-SD की मदद से 1TB तक कभी भी बढ़ाया जा सकता है।

Redmi A3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 (गो वर्जन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर f/2.0 अपर्चर LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi A3 स्मार्टफोन की कीमत –

Redmi ने इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 7299 है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जहां इनमें मिडनाइट ब्लैक, लेक ब्लू और ऑलिव ग्रीन शामिल है। इसके साथ ही यह हैंडसेट 23 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, Mi.com, Mi होम स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Also Read : Stock Market Today:  शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 675.79 अंक लुढ़का

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.