UP BED 2024 के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानिए इस बार कितनी है एप्लीकेशन फीस

UP BED Registration 2024 : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 (UP BEd JEE 2024) के लिए आज ,10 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं कैंडिडेट एग्जाम में शामिल होने के लिए 3 मार्च 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।

आपको बता दें अभ्यर्थी लेट फीस के साथ 4 से 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UP BED 2024 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 1400 और एससी व एसटी वर्ग के लिए 700 रुपए है. सामान्य और ओबीसी को लेट फीस 2000 रुपए और एससी व एसटी वर्ग को 1000 रुपए देना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

रजिस्ट्रेशन के लिए यह डाक्यूमेंट हैं जरूरी

रजिस्ट्रेशन के समय पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड, हस्ताक्षर, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक डाक्यूमेंट की स्कैन काॅपी निर्धारित प्रारूप में अपलोड करनी होगी, वहीं नोटिफिकेशन में इसकी डिटेल जानकारी दी गई है।

ऐसे करिये आवेदन

  • सबसे पहले बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • ईमेल आईडी, फोन नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें।
  • अब मांगे गए सभी डाक्यूमेंट की स्कैन काॅपी अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।

Also Read : Bank Jobs: इस बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.