अरबपतियों की लिस्ट में उलटफेर, बर्नार्ड अर्नाल्ट बनें दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति

Sandesh Wahak Digital Desk: अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. जेफ बेजोस को बर्नार्ड अर्नाल्ट ने पछाड़ दिया है और सबसे अमीर होने का ताज उनसे छीन लिया है. इससे पहले एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे, जेफ बेजोस ने उनसे नंबर वन का ताज छीना था. अब जेफ बेजोस को पछाड़कर बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे बड़े अमीर शख्स बन गए हैं.

जेफ बेजोस अब 202 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं और बर्नार्ड अर्नाल्ट 230 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अधिक धनी व्यक्ति बन गए हैं. वहीँ, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की सूची में एलन मस्क 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नम्बर पर पहुंच गए हैं. मार्क जुकरबर्ग 178 अरब डॉलर के साथ चौथे औऱ बिल गेट्स 153 अरब डॉलर के साथ पांचवें नम्बर पर हैं.

कमाई में नम्बर वन बने मेटा के सीईओ

जानकारी के मुताबिक, इस साल कमाई में नंबर वन पोजीशन पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं. वह 50.4 अरब डॉलर कमा चुके हैं. कमाई की इस लिस्ट में दूसरे नंबर जेनसन हुआंग का कब्जा है. उन्होंने 39.6 अरब डॉलर कमाया है. तो वहीं जेफ बेजोस 25.5 अरब डॉलर की कमाई के साथ तीसरे और बर्नार्ड अर्नाल्ट 22.8 अरब डॉलर की कमाई के साथ चौथे पोजीशन पर काबिज हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.