सॉफ्ट ड्रिंक और आइसक्रीम की बिक्री में आयी कमी, यह है कारण

Sandesh Wahak Digital Desk: देशभर में इस साल गर्मी की शुरुआत से ही कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, AC और कूलर का बिजनेस धीमा है, वहीं इसका कारण है देशभर में हो रही बेमौसम बारिश है। जिसकी वजह से लोगों ने इन चीजों से दूरी बना ली है और इनकी सेल्स में भारी गिरावट आई है, वहीं मौसम की ठंडक के चलते लोगों को इन सामानों को जरूरत नहीं पड़ी।

जिसकी वजह से अब कंपनियों ने भी इन सामानों के प्रोडक्शन को काफी कम कर दिया है। आइसक्रीम कंपनियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए कहा कि यह समय उनके लिए सबसे व्यस्त समय रहता है, लेकिन इस साल 2017 से अबतक में ये कारोबार के नजरिये से सबसे धीमा समय रहा।

जहाँ मार्च से मई के बीच आइसक्रीम में 38 फीसदी तक की गिरावट सेल्स में आई है, वहीं कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में गर्मी बढ़ने की संभावना है। इसके बाद शायद तब उनकी बिक्री तेजी से बढ़े। इसके साथ ही मार्च से मई के बीच सॉफ्ट ड्रिंक्स की सेल्स में 25 फीसदी की गिरावट आई है।

Also Read: हर साल भारत में 2 करोड़ फोन बनाएगी एपल, इन शहरों में होगा निर्माण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.