School Timings in Uttar Pradesh: सोमवार से पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे स्कूल

School Timings in Uttar Pradesh: प्रदेश में परिषदीय विद्यालय सोमवार की सुबह से नौ बजे खुलेंगे। शासन ने स्कूल का समय पूर्व निर्धारित समय पर करने का निर्णय लिया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए 23 जनवरी से परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे कर दिया गया था।

मालूम हो कि शीतलहर के चलते पहले तो कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद कर दिए गये थे बाद में जब ये स्कूल खोले गए तो उनका समय सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक रखा गया। बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश में मौसम बेहतर हुआ है। सुबह समय से धूप निकल रही है। इसी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.