बिहार में फ्लोर टेस्ट कल, तेजस्‍वी यादव के बंगले पर RJD विधायक; नीतीश ने भी बुलाई मीटिंग

Bihar News: बिहार में सोमवार (12 फरवरी) को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है। इसके मद्देनजर यहां सियासी हलचल तेज हो गई है। अपने विधायक टूटें नहीं, इसके लिए राष्‍ट्रीय जनता दल (RLD), जनता दल यूनाइटेड (JDU), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने बाड़ेबंदी की है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी विधायकों को 10 फरवरी से अपने आवास पर ठहराया है तो वहीं, बीजेपी अपने विधायकों को ट्रेनिंग के बहाने बोथगया ले गई है।

वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के पांच विधायक मंत्री श्रवण कुमार के घर पर आयोजित लंच में नहीं पहुंचे, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कांग्रेस के विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए रविवार (11 फरवरी) को हैदराबाद से पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी आवास जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में जांच एजेंसी ईडी और इनकम टैक्स सक्रिय हो गई है। कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच पैसों के संदिग्ध लेन-देन के मद्देनजर नजर रखी जा रही है।

बिहार में फ्लोर टेस्ट कल, तेजस्‍वी यादव के बंगले पर RJD विधायक; नीतीश ने भी बुलाई मीटिंग

आरजेडी ने अपने विधायकों के लिए जारी किया व्हिप

वहीं, तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों को कल की बैठक के बाद से अपने बंगले पर रखा हुआ है। वहीं, पर उनके नाश्ते, खाने और मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। सीपीआई (माले) समेत वाम पार्टियों के सभी 16 विधायक सुबह तेजस्वी आवास पर पहुंचे। यहां सभी ने ब्रेकफास्ट किया। देर रात म्यूजिक प्रोग्राम भी चला। चौधरी यूसुफ कैसर, चेतन आनंद ने गाना सुनाकर विधायकों को एंटरटेन किया। यहां से ये 12 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र में जाएंगे। आरजेडी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.