नूंह में हिंसा के बाद खोले गए स्कूल, अभी नहीं पहुंच रहे बच्चे, हालात स्थिर

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा के नूंह में हुई भारी हिंसा के करीब 11 दिन बाद आज स्कूल खोले गये हैं, वहीं शुक्रवार को धारा 144 में मिली राहत के बाद स्कूल खुलने का पहला दिन था, यहां स्कूल जरूर खुले लेकिन यहां आने वाले बच्चों की संख्या काफी कम थी। बता दें 15 अगस्त से पहले इस इलाके में हालात सामान्य करने की कोशिशें हो रही हैं, इसी के तहत ये कदम उठाए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने नूंह में धारा 144 में कुछ ढील दी है और स्कूल खोलने, बस सेवाएं पूरी तरह से बहाल करने को कहा है। जहाँ शुक्रवार सुबह जब स्कूल खुले तो प्राइवेट स्कूलों में कुछ बच्चे जरूर पहुंचे, लेकिन सरकारी स्कूल पूरी तरह से खाली रहे। इसके बाबत जानकारी देते हुए एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि हमने स्कूल खुलने की जानकारी बच्चों के ग्रुप में डाल दी थी, इनमें से कुछ पर जानकारी पहुंची है कुछ पर नहीं क्योंकि इंटरनेट की पाबंदी अभी लगी हुई है।

वहीं ऐसे में स्कूलों को उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों में बच्चे पहुंचने लगेंगे। बता दें 31 जुलाई को नूंह में हिंसा फैली थी, जिसके बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई थी। वहीं एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया था, अब जब 11 अगस्त को स्कूल खुले हैं, तब मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल के प्रिंसिपल रवींद्र जैन का कहना है कि प्राइमरी सेक्शन के कुछ बच्चे स्कूल पहुंचे हैं, लेकिन हायर स्कूल के बच्चे नहीं आए हैं। जो बच्चे 15 अगस्त के प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं, वो भी स्कूल पहुंच रहे हैं।

Also Read: लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस हुई सख्त, बुलाई गयी आपात बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.