सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 63,168 पर हुआ बंद, बाजार में देखने को मिली गिरावट

Sandesh Wahak Digital Desk : आज यानी सोमवार को शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली है, जहाँ सेंसेक्स 216 अंक गिरकर 63,168 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके साथ ही निफ्टी में भी 70 अंक की गिरावट रही, और यह 18,755 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 3.91% की गिरावट देखने को मिली है, वहीं HDFC लाइफ का शेयर 3.03% चढ़ा है। बता दें कि 19 जून से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं सीरीज निवेश के लिए खुल रही है, जहाँ इस बार के लिए सोने की कीमत 5,926 रुपए प्रति 1 ग्राम तय की है।

वहीं इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से निवेश किया जा सकता है। वहीं यह स्कीम 23 जून 2023 तक खुली रहेगी। वहीं भैंस का मांस निर्यात करने वाली कंपनी HMA एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO इस हफ्ते ओपन होगा, इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 480 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

Also Read: विदेशी टूर पर अब लगेगा 20% TCS, इन उपायों से बचायें यह टैक्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.