शाहजहांपुर : सोशल मीडिया पोस्ट के बाद तिलहर में बढ़ा तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Sandesh Wahak Digital Desk : सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ पोस्ट साझा करने के आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर कस्बे में मंगलवार को एक थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। अधिकारियों के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए तिलहर के सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे क्षेत्र में लगातार गश्‍त लगा रही है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के डभौरा गांव निवासी वरुण धवन ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उर्दू में पैगंबर मोहम्मद से संबंधित एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने यह पोस्ट एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से लिया था।

आनंद के अनुसार, आरोपी ने बाद में यह पोस्ट हटा दिया था और सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने यह पोस्ट गलती से साझा कर दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वीडियो में यह भी कहा था कि उसका इरादा किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था, लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो चुका था।

आनंद के मुताबिक, मंगलवार शाम वरुण को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोग तिलहर थाने के बाहर एकत्रित हो गए थे।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

तिलहर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रियांक जैन ने कहा कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही थी। जिसके बाद अन्य थानों से पुलिस बल बुलाए गए तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना की गई।

जैन ने बताया कि वरुण को हिरासत में लेकर जिले के अन्य पुलिस थाने ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजरा बेगम के पति द्वारा भीड़ से घर लौटने की अपील किए जाने के बाद ही लोगों ने वहां से हटना शुरू किया।

जैन के अनुसार, हालांकि कुछ प्रदर्शनकारी वरुण के गांव की तरफ बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस को आरोपी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस डभौरा गांव के आसपास लगातार गश्त लगा रही है और आरोपी के घर पर कड़ी नजर रख रही है, जहां उसकी बहन की शादी होने वाली है।

जैन ने कहा, “अब स्थिति सामान्य है।” उन्होंने बताया कि वरुण को ‘धार्मिक भावनाएं आहत करने’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसे बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

Also Read :- मेरठ के नौचंदी इलाके में दंपती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने शुरू की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.