‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…’ का नारा लगाने वाली लड़की ने की मोदी सरकार की तारीफ, कभी कट्टर आलोचक थीं शेहला रशीद

Sandesh Wahak Digital Desk: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के कैंपस में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशाल्लाह, इंशाल्लाह’ जैसे भड़काऊ नारे लगने के बाद चर्चा में आईं छात्र नेता शेहला रशीद ने हाल ही में घाटी में मानवाधिकार की स्थिति में सुधार के प्रयासों के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की जमकर तारीफ की है. 15 अगस्त को शेहला रशीद की ओर से की गई यह तारीफ मोदी सरकार के कार्यों की उनकी पिछली आलोचना को देखते हुए काफी मायने है.

दरअसल, एएनआई के ट्वीट को कोट करते हुए शेहला रशीद ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि ‘इसे स्वीकार करना असुविधाजनक हो सकता है, कश्मीर में मानवाधिकार रिकॉर्ड में नरेंद्र मोदी सरकार और एलजी प्रशासन के तहत सुधार हुआ है. विशुद्ध रूप से उपयोगितावादी गणना के अनुसार, सरकार के स्पष्ट रुख ने कुल मिलाकर जीवन बचाने में मदद की है. यह मेरा दृष्टिकोण है.’ अपने ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के राज्यपाल को मेंशन भी किया है.

बता दें कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद उन याचिकाकर्ताओं में से एक थीं, जिन्होंने आर्टिकल 370 को निरस्त करने की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी थी, जिसने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने याचिकाकर्ताओं की सूची से अपना नाम वापस ले लिया था. वहीं, शेहला रशीद के पिछले रुख से तुलना करने पर परिप्रेक्ष्य में यह बदलाव स्पष्ट है. वह 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर की स्वायत्त स्थिति को रद्द करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के फैसले की मुखर आलोचक थीं.

 

Also Read: ‘विचार काबिल-ए-तारीफ…’ इस मामले पर कांग्रेस सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.