…तो प्रतिमाह सवा नौ करोड़ की बिजली जला रही है लखनऊ पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh Ji Verma:  पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात अधिकारी व कर्मचारी बिजली खर्च और अवकाश यात्रा के रुपये उठाने में सक्रिय हैं। अधिकारी सूत्रों की मानें तो लखनऊ पुलिस ने जहां अब तक निर्धारित बिजली खर्च को पूरा कर लिया है, वहीं अवकाश यात्रा व्यय पर निर्धारित रुपये से दो प्रतिशत आगे चल रही है। वहीं गौर करें तो प्रतिमाह लगभग सवा नौ करोड़ रुपये की बिजली खर्च कर रही है। यह स्वयं सरकार की आधिकारिक वेबसाइट कह रही है।

अवकाश यात्रा व्यय निर्धारित रुपये से दो प्रतिशत चल  रही है आगे

बता दें कि किस विभाग के लिए कितना बजट आवंटित किया जाता है और कितना इसमें खर्च हो गया इसके लिए सरकार ने एक वेबसाइट बनाई है। जिसके माध्यम से पता चलता रहता है कि हर विभाग के लिए कितना बजट आया है और कितना खर्च हुआ है। इस वेबसाइट  की मानें तो लखनऊ पुलिस के लिए सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए 1,10,38,00,000 रुपये बिजली के लिए आवंटित किया है। यदि प्रतिमाह देखें तों 9,19,83,333 रुपये खर्च हो रहा है। लगभग सवा नौ करोड़ रुपये की बिजली सरकार लखनऊ पुलिस पर खर्च कर रही है।

बिजली खर्च करने व यात्रा भत्ता उठाने में सक्रिय है लखनऊ पुलिस

अहम बात यह है कि पुलिस विभाग ने सितम्बर तक इतने रुपये की बिजली खर्च कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए अवकाश यात्रा व्यय के लिए तीन लाख 14 हजार रुपये का बजट आवंटित किया था। जहां पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने माह सितम्बर तक इस बजट का उपयोग करते हुए इसे तीन लाख 20 हजार 622 रुपये पहुंचा दिया। गौर करें तो निर्धारित बजट से यह दो प्रतिशत अधिक से खर्च हो गया।

अन्य व्यय के लिए दो करोड़ से ज्यादा का बजट

लखनऊ पुलिस के लिए सरकार ने अन्य व्यय के लिए दो करोड़ चार लाख 18 हजार 187 रुपये का बजट आवंटित किया है। जहां इसमें से विभाग ने 90 लाख 70 हजार 878 रुपये खर्च कर दिए हैं।

कई पुलिस चौकियों पर नहीं लगे हैं मीटर

राजधानी के कई पुलिस चौकी और थाने ऐसे  हैं जहां बिजली का कनेक्शन तो है लेकिन मीटर नहीं लगे हैं। जब अधिकारी अपने कमरे में नहीं रहता है तब भी वहां पर 24 घंटे एसी और बल्ब जलते रहते हंै। जबकि कई ऐसी चौकियां हैं जहां पर कनेक्शन नहीं हैं। इसके बाद भी वहां पर एसी चलते हुए मिल जाएंगे।

Also Read : UP: लखनऊ में मूसलाधार बारिश से आफत, कई इलाके जलमग्न, मौसम विभाग ने दी यह सलाह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.