समान नागरिक संहिता के विरोध में आए सपा सांसद शफीक उर रहमान

सपा सांसद डॉ शफीक उर रहमान बर्क ने समान नागरिक संहिता को लेकर विधि आयोग द्वारा नए सिरे से विचार आमंत्रित करने का विरोध करते हुए कहा कि इससे इस देश में केवल नफरत ही फैलेगी।

Sandesh Wahak Digital Desk: सपा सांसद डॉ शफीक उर रहमान बर्क ने समान नागरिक संहिता को लेकर विधि आयोग द्वारा नए सिरे से विचार आमंत्रित करने का विरोध करते हुए कहा कि इससे इस देश में केवल नफरत ही फैलेगी। बर्क ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और कुछ राज्यों में भी चुनाव होने वाले हैं। इन लोगों (भाजपा) के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे यह नहीं कह सकते कि उन्होंने यह काम किया है क्योंकि उन्होंने देश को केवल नफरत की आग में झोंका है।

सपा सांसद का बयान ऐसे समय में आया है जब बुधवार को विधि आयोग ने कहा कि उसने समान नागरिक संहिता पर नए सिरे से विचार करने का निर्णय किया है जिसके लिए आम जनता और धार्मिक संगठनों समेत विभिन्न भागीदारों से विचार आमंत्रित किए गए हैं।

सपा सांसद बर्क ने कहा, मेरी राय यह है कि देश में विभिन्न वर्गों और धर्मों के लोग रहते हैं और अपने-अपने मजहब के हिसाब से जिंदगी गुजारते हैं। इससे किसी को दिक्कत एतराज नहीं है, केवल भाजपा को ही एतराज है। भाजपा की नीति हिंदू मुस्लिम में नफरत फ़ैलाने की है जिससे देश का ढांचा बिगड़ा हुआ है।

Also Read: नगरीय विकास का मॉडल होगी अयोध्या : सीएम योगी आदित्यनाथ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.