Sukma: नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर किया हमला, हुई जबरदस्त मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

Sandesh Wahak Digital Desk: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों के घायल होने की खबर है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के सहयोगी अपने घायल साथियों को जंगल में ले जाने में कामयाब रहे।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस दल को सुकमा (Sukma) के एर्राबोर थाना क्षेत्र के मरईगुड़ा और रेगड़गट्टा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सल कमांडर मंगडू, वेट्टी भीमा और अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।

कुछ देर बाद पीछे हटने लगे नक्सली

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को जब सुरक्षाबल के जवान रेगड़गट्टा गांव के करीब पहुंचे, तब नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से पीछे हटने लगे।

इस घटना में लगभग चार नक्सलियों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें उनके साथी घसीटकर ज‍ंगल की तरफ ले जाने में सफल रहे। ताजा जानकारी के मुताबिक इलाके में तलाश अभियान जारी है। सुरक्षाबलों के वापस लौटने पर घटना के संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

Also Read: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा यात्री घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.