सुप्रिया सुले ने बागियों के खिलाफ खोला मोर्चा, सांसदी रद्द करने को लेकर दायर की याचिका

Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र के सियासी हालात इस समय ठीक नहीं चल रहे हैं, जहां शरद पवार और अजीत पवार के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसी बीच एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने प्रफुल्ल पटेल को राज्यसभा से और सुनील तटकरे को लोकसभा से अयोग्य ठहराने की मांग की है, वहीं इसके लिए उन्होंने दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।

वहीं सुले ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और लोकसभा महासचिव के पास तटकरे को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की, जबकि राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण ने पटेल को अयोग्य ठहराने के लिए राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के समक्ष याचिका दायर की है।

शरद पवार गुट के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों नेताओं ने पार्टी के नियमों का उल्लंघन किया है, ऐसे में इनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता अजित पवार और 8 अन्य विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, वहीं यह पार्टी विरोधी गतिविधियां हैं।

इन्होंने पार्टी नेतृत्व की जानकारी के बिना ऐसा किया है, एनसीपी ने संविधान की दसवीं अनुसूची की धारा 2 (ए) के तहत उन्हें अयोग्य ठहराए जाने की मांग की है।

Also Read: यूपी समेत चार राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी, गीता प्रेस के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.