Asia Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह

Sandesh Wahak Digital Desk: Asia Cup 2023 के लिए भारत के 17 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार इस बड़े टूर्नामेंट की टीम का ऐलान भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया, वहीं टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होने वाला है, जहां पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।

 

उम्मीद के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है। इसके अलावा और भी कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए टीम में चयन हुआ है जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं एशिया कप के लिए भारतीय टीम में राहुल और अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन को भी शामिल किया गया।

 Asia Cup 2023 Team Squad
Asia Cup 2023 Team Squad

इसके साथ ही वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को भी टीम में जगह दी गई है। वहीं इस टीम के वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या होंगे। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम में एशिया कप के लिए ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर का चयन हुआ है।

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज की वापसी टीम में तेज गेंदबाजों के तौर पर हो गई है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव टीम में स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को टीम में नहीं चुना गया है, साथ ही संजू सैमसन टीम के बैकअप खिलाड़ी हैं।

Also Read: वनडे उपकप्तानी में हार्दिक पांड्या को कड़ी टक्कर दे सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.