शादी के अगले दिन कमरे में नव दंपती की हो गई थी मौत, अब पुलिस ने बताई बड़ी वजह

बहराइच के कैसरगंज में साथ जीने व मरने की कसम खाकर विवाह करने वाले एक दंपती की सुहागरात ही जीवन की अंतिम रात रही।

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच के कैसरगंज में साथ जीने व मरने की कसम खाकर विवाह करने वाले एक दंपती की सुहागरात ही जीवन की अंतिम रात रही। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्प के साथ 30 मई को हुआ था। 31 मई को हंसी खुशी बरात वापस गांव पहुंची। पति और पत्नी देर रात अपना कमरा बंद कर सोने चले गए। इस बीच अगली सुबह दंपती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार परेशान हो गया। लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों को सूचना दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह और सीओ कमलेश सिंह भी गांव पहुंचे थे। कई दिन बाद अब इस घटना में बड़ी बात सामने आई है।
दरअसल, केसरगंज कोतवाली क्षेत्र में सुहागरात के अगले दिन मृत मिले नवदंपती की जान दिल का दौरा पड़ने से गई थी। पीएम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दंपती के कमरे में घुटन भरा माहौल था जिसके चलते उनकी जान चली गई। परिजनों ने भी अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है।

एक साथ हुआ दंपती का अंतिम संस्कार

विवाह में एक साथ जीने व मरने की कसम खाने वाला यह नव दंपती सिर्फ एक दिन ही साथ रहा सका लेकिन इनकी जान एक साथ चली गई। इनका अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर हुआ है।

दम घुटने की आशंका

जिस कमरे में सुहागरात के दिन यह दंपती सोया था उसमें हवा जाने का कोई बेहतर रास्ता नहीं है। साथ ही कमरे में विवाह का काफी सामान रखा मिला। ऐसे में गर्मी में दम घुटने से भी इनकी मौत का कारण माना जा रहा है।
कैसरगंज क्षेत्र में हुई दंपती की मौत में उनके पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से जान जाने की बात सामने आई है। इस मामले में किसी के भी परिजन ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। प्रशांत वर्मा, एसपी

Also Read: UP: मिट्टी के टीले में दबकर महिला की मौत, तीन अन्य घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.