मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में झपकी पड़ी भारी, अफसर हुआ सस्पेंड

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा मामला गुजरात का है, जहां मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में एक अफसर को सोना भारी पड़ गया। बता दें कि गुजरात के कच्छ जिले में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम के दौरान झपकी लेना एक अधिकारी को बहुत भारी पड़ गया है। इस गलती की वजह से उसे सस्पेंड होना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार जिगर पटेल नाम के अधिकारी को राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा शनिवार शाम को सस्पेंड कर दिया गया है, वह भुज के कार्यक्रम में सोते हुए दिखे थे, जिसका फुटेज सामने आया था।

वहीं लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी की वजह से जिगर को सस्पेंड करने का आदेश गुजरात सिविल सेवा (अनुशासन और अपील) नियमावली, 1971 के नियम 5 (1) (ए) के तहत किया गया है, उनके व्यवहार और चूक की वजह से ये कार्रवाई की गई है।

वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पटेल मौजूद थे और उन्होंने कच्छ में भूकंप प्रभावित लगभग 14 हजार लोगों के पुनर्वास के लिए आवास के स्वामित्व के दस्तावेज वितरित किए थे।

Also Read: Wrestlers Protest: महिला पहलवानों को दी गयी सुरक्षा, जल्द दर्ज होंगे रेसलर्स के बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.