वर्दी की हनक! खाने का पैसा मांगने पर कैंटीन संचालक को पुलिसकर्मियों ने पीटा, SSP ने किया सस्पेंड

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिला मुख्यालय के सुभाष नगर चुंगी पर तीन सिपाहियों ने कथित तौर पर रुपये नहीं देने पर एक कैंटीन संचालक की पिटाई कर दी।

सुभाष नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सतीश कुमार राय ने बताया कि तीन सिपाही रामू सिंह, महेंद्र सिंह और तनु के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सुभाष नगर के गणेशनगर निवासी अमित सक्सेना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 मार्च की रात नौ बजे जब वह सुभाष नगर चुंगी पर देशी शराब की दुकान में कैंटीन पर मौजूद थे तभी सिपाही रामू सिंह, महेंद्र सिंह और तनू अपने एक अज्ञात साथी के साथ आकर रुपये मांगने लगे।

शिकायत में कहा कि रुपये देने से मना करने पर वे झगड़ा करने लगे और वहां से चले गए। पांच मिनट बाद लौटे और चाकू, बेल्ट और डंडे से हमला कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि तीनों को शनिवार को निलंबित कर दिया है। तीनों की तैनाती पुलिस लाइन में है। राय ने बताया कि सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।

Also Read: Sitapur Crime: बोरे के अंदर टुकड़ों में मिला महंत का शव, इलाके में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.