Turkey : नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 29 लोगों की हुई मौत

Turkey News : तुर्किये के एक नाइट क्लब में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जहां कई लोग गंभीर हैं। वहीं हादसे के वक्त यह नाइट क्लब बंद था और इसमें रेनोवेशन वर्क चल रहा था, मारे गए ज्यादातर लोग मजदूर थे। 8 लोगों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

एक अफसर ने इस घटना के बारे में बतलाते हुए कहा कि अब तक की जांच में सामने आया है कि नाइट क्लब के मालिकों ने रिनोवेशन और कुछ कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली थी। इसके अलावा बेसमेंट को भी दो फ्लोर में बांटा गया था। आग बेसमेंट के ऊपर वाली मंजिल तक पहुंच गई और वहां रह रहे कुछ लोग भी मारे गए, वहीं फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

मेडिकल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं। यहां के गवर्नर दावुत गुल ने मीडिया से कहा कि यह हादसा भी हो सकता है और साजिश भी। वहीं पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें क्लब का मैनेजर और रेनोवेशन टीम के लोग शामिल हैं।

Also Read : Taiwan Earthquake: ताइवान में शक्तिशाली भूकंप ने दी दस्तक, सुनामी का अलर्ट, चार लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.