UP: ITI में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, 4.50 लाख सीटों पर होंगे प्रवेश

उत्तर प्रदेश की सरकारी और निजी आईटीआई (Government and Private ITI) में सत्र-2023-2024 प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की सरकारी और निजी आईटीआई (Government and Private ITI) में सत्र-2023-2024 प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 3 जुलाई रात 12 बजे तक अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी एससीवीटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव और अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 आवेदन शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ रुपये प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। सरकारी आईटीआई में एक लाख 20 हजार सीटों (seats in government ITI)  और निजी आईटीआई की करीब 4.50 लाख सीटों पर प्रवेश होंगे।

अगस्त से पहले प्रवेश प्रक्रिया होगी पूरी

विभाग अगस्त से पहले इन सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कराने की कवायद में जुटा हुआ है। प्रवेश संबंधित किसी समस्या के लिए लखनऊ के अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की हेल्प डेस्क नंबर 0522-4150500, 7897992063, दूरभाष नम्बर 0522-4047658, 9628372929 पर सम्पर्क किया जा सकता है। विशेष सचिव और अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने सभी संचालकों को निर्देश दिया है।

Also Read: DU में 3 नए बीटेक कोर्स की हुई शुरुआत, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.