UP : हत्या के मामले में फरार बीजेपी नेता का भाई गिरफ्तार, इतना था ईनाम

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के फिरोजाबाद जनपद की उत्तर कोतवाली पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे बीजेपी नेता के भाई को पुलिस ने आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।

एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 7 जनवरी 2023 को उत्तर थाना क्षेत्र के टापा कलां निवासी अंशुल जगदीश सिंह कि कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को पास की पानी की टंकी के नीचे फेंक दिया था।

तो वहीं मृतक के परिजनों द्वारा 8 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी, वह उसके करीबी रिश्तेदार हैं। इसके साथ ही आरोपियों के परिवार की लड़की जो कि अंशुल के भाई की पत्नी थी। उसकी भी दहेज को लेकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें अंशुल के घर वाले जेल में बंद थे। केवल अंशुल ही बाहर था। जिसकी बाद में हत्या हो गई थी।

अंशुल की हत्या के मामले में परिजनों ने करीब 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में बबलू उर्फ डीके जो कि भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता भी है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

तो वहीं कुछ अन्य आरोपियों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। जिनमें से बीजेपी नेता डीके जाटव के भाई विजयकांत पुत्र तिलक सिंह निवासी सत्य नगर टापा कला को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी भर 10 हजार का इनाम भी घोषित था।

Also Read : मुरादाबाद में बड़ा सड़क हादसा, डीसीएम और पिकअप की भिड़ंत में 7 की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.