UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर चर्चा संभव

UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आज एक महत्वपूर्ण कैबिनेट मीटिंग होनी है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। पांच कालीदास मार्ग यानि मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट बैठक आयोजित होगी।

जानकारी के मुताबिक, योगी कैबिनेट की बैठक में 21 प्रस्ताव पर चर्चा होगी। जानकारी है की योगी कैबिनेट में किसानों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति दिये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है।

वहीं, प्रदेश में ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु “उप्र ग्रीन हाईड्रोजन नीति 2024” का प्रस्ताव भी पटल पर रखा जाएगा। लखनऊ मेट्रो के सेकेंड फेज निर्माण का प्रस्ताव पटल पर रखने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों का गठन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.