UP News : श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, बोले- मथुरा और वृंदावन की गलियां…

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किया, जहां इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया है। बता दें मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर एक बड़ा बयान दिया।

योगी आदित्यनाथ ने पहले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र किया, जहां उन्होंने कहा कि होली खेले रघुवीरा भजन तो हम लोगों ने खूब सुना.. लेकिन 500 वर्षों में पहली बार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अपने धाम में विराजमान होकर होली के साक्षात दर्शन हम सबको कराए। अब मथुरा और वृंदावन की कुंज गलियां भी इंतजार तो कर रही रही होंगी।

इसके आगे उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर मथुरा और वृंदावन की होली की बहुत चर्चा होती है, वहीं यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखते बनती है। ऐसे में हमें लगता है कि अभी भी यहां ऐसी व्यवस्था बनानी है ताकि श्रद्धालुओं को किसी किस्म की दिक्कत न हो।

Also Read : Auraiya Crime: चुनावी रंजिश का शिकार हुई महिला, प्रधान के घर में घुसकर 18 लोगों ने की मारपीट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.