UP News: रामपुर-बरेली से जुड़े हल्द्वानी हिंसा के तार, पुलिस ने डाला डेरा

UP News: उत्‍तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद जिस घायल युवक को बरेली ले जाया गया था, रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, अभी इस मामले की पुष्टि नहीं हुई है। इस हिंसा के तार पश्चिमी यूपी, बरेली से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस के हाथ कुछ सटीक जानकारी लगी है।

कई उपद्रवियों के तो राज्य से बाहर जाने की सूचना भी पुलिस के पास है। इसके चलते पुलिस टीम पश्चिमी यूपी और बरेली भेजी गई है। उपद्रव के तीसरे दिन भी बनभूलपुरा में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सख्ती को और भी बढ़ा दिया गया है।

जवानों की सक्रियता और बढ़ी

मुख्‍यमंत्री धामी से लेकर मुख्य सचिव और डीजीपी का दौरा होने के बाद बनभूलपुरा में फोर्स की सक्रियता और संख्या दोनों में बढ़ोतरी की गई है। गुरुवार को जहां PAC और पुलिस फोर्स के जवानों ने उपद्रव का सामना किया तो वहीं, शुक्रवार को ITBP और शनिवार को क्षेत्र में सुरक्षा घेरे को पुख्ता करते हुए SSB के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है।

उधर, उपद्रवियों के तार बाहर से जुड़े होने के कुछ सबूत मिलने के बाद पुलिस की टीमें पश्चिमी यूपी रवाना हो गई हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि पेट्रोल बम बनाने वाले कहीं बाहर के तो नहीं थे। इसके अलावा भी पुलिस कई पहलुओं की जांच कर रही है। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि हर एंगल से जांच की जा रही है, जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.