UP News: ओवैसी पर शिवपाल का पलटवार, कहा- प्रत्याशी का नाम बताएं, मैं टिकट दिलवाऊंगा

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी राज्यसभा के अच्छे उम्‍मीदवार का नाम बताएं, उसे टिकट देने के लिए वे सपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात करेंगे।

दरअसल, शिवपाल यादव मीडियाकर्मियों से बातचीत में ओवैसी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक सपा के लिए सिर्फ दरी बिछाने का काम करेंगे। शिवपाल यादव ने कहा कि वह असदुद्दीन ओवैसी का काफी सम्मान करते हैं, कोई उचित नाम हो तो वह सुझा सकते हैं। ओवैसी समय-समय पर कांग्रेस और सपा पर मुसलमानों के वोट लेने, लेकिन प्रतिनिधित्व ना देने के आरोप लगाते रहे हैं।

भाजपा को समर्थन दे सकता है ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज

उधर, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कांग्रेस और सपा पर पसमांदा मुसलमानों को सत्ता के लिए ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी पिछड़े मुस्लिम समाज को हिस्सेदारी देने का ऐलान करें तो हम चुनाव में उसे भी समर्थन दे सकते हैं।

प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में वसीम राईन ने कहा कि भारत जोड़ो के बाद कांग्रेस की न्याय यात्रा हो या फिर सपा की PDA का नया राग, यह सब चुनावी रंग में रंगे नेताओं का शिगूफा है। कांग्रेस व सपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों ने बारी-बारी से 85 प्रतिशत आबादी वाले पसमांदा मुस्लिम समाज को वोटबैंक बनाकर इस्तेमाल किया है। इस दौरान प्रमुख महासचिव वकार हवारी और संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल कलाम अंसारी ने भी अपने विचार रखे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.