UP Politics : ओपी राजभर का योगी सरकार पर बड़ा हमला, जानिए क्या कहा ?

Sandesh Wahak Digital Desk : अपने बयानों के लेकर चर्चाओं में रहने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने एक बार फिर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। ओम प्रकाश राजभर ने कई मौकों पर उन्होंने बीजेपी सरकार की आलोचना की है।

आपको बता दें कि एक इवेंट को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने योगी सरकार की एनकाउंटर कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हैं। ओपी राजभर ने कहा कि एनकाउंटर संविधान के दायरे में नहीं आता है।

सुभासपा प्रमुख ने कहा कि ‘एनकाउंटर संविधान के दायरे में नहीं आता है, ये संविधान से अलग है। पुलिस की मौजूदगी में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हुई है। ये संविधान के खिलाफ है। आप कानून के दायरे और संविधान के अनुसार उसको फांसी दे देते। आप उसको जो भी सजा दिलवाना चाहते हैं देते। उससे बीजेपी और योगी की छवि बढ़ती’।

इतना ही नहीं कई मौकों पर ओपी राजभर ने योगी सरकार पर हमला बोला है, और कई बार बीजेपी सरकार की आलोचना की है। आपको बता दें कि बीते दिनों राजभर ने कहा था कि अगर सपा-कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन करते हैं तो सुभासपा भी उस गठबंधन में शामिल होगी।

Also Read :- ममता की छवि खराब करना चाहती हैं कांग्रेस और माकपा: Abhishek Banerjee

Get real time updates directly on you device, subscribe now.