UP Rajya Sabha Election: चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, अखिलेश यादव के क़रीबी विधायक ने दिया इस्तीफ़ा

UP Rajya Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इस ख़बर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबी नेता मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है.

मनोज पांडेय ने सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है. अब माना जा रहा है कि मनोज पांडेय भारतीय जनता पार्टी को राज्यसभा चुनाव में वोट कर सकते हैं.

सपा नेता अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में मनोज ने कहा कि अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था. अतः मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं. कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें.

Also Read: UP: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में निधन, मुरादाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस

सीएम योगी से हुई फोन पर बात- सूत्र

इस बीच दावा है कि मनोज पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है. मनोज पाण्डेय के घर योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मिलने पहुंचे थे. इस दौरान दयाशंकर सिंह ने मनोज पाण्डेय की फोन पर CM योगी से बात भी कराई थी. बता दें कि अब ख़बरें हैं कि दयाशंकर सिंह सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय को अपने साथ लेकर वोट कराने जाएंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.