UP रोडवेज की बसों को VLTD से किया जा रहा लैस, ऐसे मिलेगा फायदा

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि यात्री यूपी रोडवेज की बसों की वास्तविक लोकेशन हासिल कर सकेगा, क्योंकि यूपी रोडवेज की हजारों बसें जल्द ही व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी)से लैस किया जा रहा है। साथ ही बसों की लोकेशन की जानकारी के लिए बस अड्डों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है।

परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र की 130 बसों, गाजियाबाद क्षेत्र की एक 60 बसों और मेरठ क्षेत्र की 20 बसों को वीएलटीडी से लैस किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश के राज्य सडक़ परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की संचालित 5000 बसों में वीएलटीडी लगाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही शेष बसों में वीएलटीडी लगाया जाएगा।  परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त 100 जगहों पर एलईडी लगना है। इसके लिए 87 का चयन हो चुका है। चयनित जगहों पर इस माह के अंत से एलइडी लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

इंटरसेप्टर में भी लगेंगे पैनिक बटन

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रवर्तन दल की 69 व्हीकल में वीएलटीडी लगेगा। वहीं इंटरसेप्टर व्हीकल में पैनिक बटन लगेंगे। एक इंटरसेप्टर व्हीकल में तीन पैनिक बटन होंगे। इसके अलावा एक बस में 10 पैनिक बटन लगाए जाएंगे। परिवहन मंत्री ने बताया कि पैनिक बटन लगने से किसी भी आपातकाल की स्थिति से बचने में लोगों को सहायता मिलेगी। पैनिक बटन दबाते ही इसकी सूचना नजदीकी आरएम ऑफिस, परिवहन निगम मुख्यालय साथ ही पुलिस को तत्काल प्राप्त हो जाएगी। जिससे तत्काल लोगों को राहत मिल सकेगी।

शारदीय नवरात्र पर दी हार्दिक बधाई

दयाशंकर सिंह ने शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर देश एवं प्रदेश के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा से लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, धन-वैभव, संपदा में वृद्धि की भी कामना की है।

दो साइज की लगेंगी एलईडी

उन्होंने बताया कि दो साइज की एलइडी लगाई जाएगी। चुने गए 100 बस अड्डों में से 25 बड़े बस अड्डों  पर 9 गुणा 6 फीट डिस्प्ले और 75 छोटे बस अड्डों पर  6 गुणा 3 फीट डिस्प्ले की एलईडी लगाए जाने का प्रस्ताव है। परिवहन मंत्री ने बताया कि मॉनीटरिंग के लिए आरएम ऑफिस में 55 इंच का एलईडी लगेगा। उन्होंने बताया कि समय सारणी के अनुसार इन एलईडी पर मल्टीमीडिया वीडियो चलेंगे। जिससे की लोगों को परिवहन निगम के कार्यों,संचालन इत्यादि की जानकारी मिलती रहेगी। उन्होंने बताया कि आरएम ऑफिस से बसों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

Also Read : UP: अतीक के बेटे अली-उमर पहुंचे इलाहाबाद हाईकोर्ट, बोले- जान को है खतरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.