UP: बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की हुई मौत, बचाव अभियान जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से आ रही है, यहां एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। वहीं मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जहाँ अभी कई लोग फंसे होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार 12 लोगों को बचा लिया गया है और बचाव अभियान चल रहा है। बता दें बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में सोमवार की भोर करीब चार बजे एक तीन मंजिला मकान ढह गया।

वहीं जिस समय हादसा हुआ मकान में और उसके आसपास करीब 12 लोग सो रहे थे। हादसे के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू शुरू किया। जहाँ 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

मलबे में तीन और लोगो के फंसे होने की आशंका के चलते एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। जानकारी के अनुसार फतेहपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में हाशिम का तीन मंजिला मकान बना हुआ था, जो सुबह करीब 3 बजे पूरी तरह से ढह गया। अचानक हुए हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

वहीं करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दब लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें हाशिम की पुत्री रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (25) पुत्र इस्लामुद्दीन की मौत हो गई। जबकि हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10) , महक (12), पुत्र समीर (18), सलमान (25), सुलतान (28), जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) को गंभीर चोटें आई।

Also Read: Bareilly Crime: शख्स ने दी धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.