UPSC NDA, NA 2 Result 2023: UPSC ने जारी किया रिजल्ट, इस लिंक से करें डाउनलोड

UPSC NDA, NA 2 Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) और नौसेना अकादमी परीक्षा (Naval Academy Exam) का परिणाम घोषित कर दिया।

उम्मीदवार यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी (UPSC) द्वारा शेयर की गई सूची के अनुसार, अनमोल ने एनडीए और एनए 2 परीक्षा 2023 में टॉप किया है। जबकि विनीत दूसरे और मौपिया पायरा तीसरे स्थान पर आए हैं।

यूपीएससी एनडीए, एनए 2 परिणाम 2023: टॉपर्स सूची

  • अनमोल
  • विनीत
  • मौपिया पायर
  • पटनाना सुमंत
  • रोहित प्रकाश
  • प्रभात पांडे
  • सहजप्रीत सिंह
  • माधवेन्द्र सिंह
  • कवीन्द्र सिंह
  • अरुण प्रताप सिंह
  • सुनंद कुमार

आयोग की तरफ से जारी सूची के मुताबिक 699 उम्मीदवारों ने सेना, वायु सेना और नौसेना विंग के तहत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 152वें और भारतीय नौसेना अकादमी के 114वें पाठ्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त की है।

रिजल्ट नोटिस में कहा गया है कि इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत के बारे में अधिक जानकारी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों – join Indianarmy.nic.in, join Indiannavy.gov.in और Career Indianairforce.cdac.in पर घोषित की जाएगी।

आयोग ने कहा कि इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल जांच के नतीजों को ध्यान में नहीं रखा गया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 699 अनुशंसित उम्मीदवारों की पूरी सूची देखा जा सकता है।

यूपीएससी (UPSC) ने कहा कि सभी अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अंतिम है। उनकी जन्मतिथि, शैक्षिक योग्यता आदि का समर्थन करने वाले प्रमाण पत्र जमा करने पर निर्भर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.