किश्तवाड़ में बिजली परियोजना के कर्मियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, सात मरे

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बिजली परियोजना के कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को बिजली परियोजना के कर्मियों को ले जा रहे एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 7 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में झारखंड के दो कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा दच्चन इलाके में डांगदुरु बिजली परियोजना स्थल के पास सुबह 8 बजकर 35 मिनट के आसपास हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों को उचित मुआ‍वजा देने और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की मांग को लेकर सैकड़ों कर्मचारी परियोजना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव के मुताबिक, यह हादसा क्षेत्र में भारी बारिश के बीच हुआ। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील अहमद पोसवाल ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी और स्थानीय लोग घायलों को तत्काल पास के एक अस्पताल ले गए।

पुलिस के अनुसार, एक तीव्र मोड़ से गुजरते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह कई सौ फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने के कारण वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार छह लोगों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारी

  • झारखंड के इटवा सिंह और राहुल कुमार
  • कश्तीगढ़ के सुदेश सिंह
  • डांगदुरु के अख्तर हुसैन
  • बंजवार के अब्दुल रशीद
  • डोडा के मुबाशिर अहमद और करूर के करण कुमा

घायलों की पहचान

  • बिहार के रवि गिरी
  • रामबन के मोहम्मद गरीब
  • किश्तवाड़ के वरुण शर्मा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस पर शोक व्यक्त किया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस हादसे को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना और नेशनल कॉन्फ्रेंस एवं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने भी हादसे पर दुख जताया।

सरूरी ने कहा, मैं एक बार फिर उम्मीद करता हूं कि अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करेंगे, क्योंकि ऐसी दुर्घटनाएं लगभग हर दूसरे दिन होती हैं। दुर्गम पहाड़ी इलाकों में यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने पर फौरन ध्यान देने की जरूरत है।

खबर अपडेट की जा रही है….

Also Read: सिडनी में पीएम मोदी बोले- अगले 25 साल में भारत विकसित देशों की सूची में होगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.