10 June History: भारतीय टीम ने पहली बार लार्ड्स पर टेस्‍ट मैच में हासिल की जीत

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के लिए 10 जून (10 June History) के दिन का खास महत्व है। यही वह दिन है, जब भारतीय टीम को पहली बार लार्ड्स मैदान पर टेस्‍ट मैच में जीत हासिल हुई।

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट के इतिहास के लिए 10 जून (10 June History) के दिन का खास महत्व है। यही वह दिन है, जब भारतीय टीम को पहली बार लार्ड्स मैदान पर टेस्‍ट मैच में जीत हासिल हुई। कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने 10 जून 1986 को इंग्‍लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। लार्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और वहां जीत दर्ज करना अपने आप में क्रिकेट के हज के बराबर है।

1986 में भारतीय टीम जब इंग्‍लैंड दौरे पर गई थी, तब किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि पहले ही टेस्‍ट मैच में टीम को ऐसी अप्रत्‍याशित जीत मिल जाएगी। इस मैच में इंग्‍लिश टीम ने पहली पारी में 294 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी 341 में रन पर सिमट गई। इसके बाद इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज दूसरी पारी में 180 रन पर ही सिमट गए। ऐसे में भारत के पास मैच जीतने का बेहतरीन मौका था और उन्‍होंने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया।

देश-दुनिया के इतिहास में 10 जून (10 June History) की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है…

  • 1246: नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना। इससे पहले दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन मसूद शाह को निर्वासित कर दिया गया।
  • 1829: ब्रिटेन की आक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच पहली बोट रेस।
  • 1848: न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू।
  • 1931: नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया।
    1934: सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित।
  • 1940: इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।
  • 1946: राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना।
  • 1966: वायु सेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्पादन शुरू।
  • 1967: इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर युद्ध विराम को स्वीकार करके छह दिन से चल रहे अरब युद्ध को समाप्त कर दिया। इस दौरान इज़राइल ने यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए पवित्र माने जाने वाले यरूशलम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया।
  • 1971: अमेरिका ने चीन के 21 साल के व्यापार प्रतिबंध को खत्म कर दिया।
  • 1972: मुंबई के मडगांव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण।
  • 1986: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की।
  • 1999: नाटो ने कोसोवो प्रांत पर पिछले 79 दिन से की जा रही बमबारी को रोकने का ऐलान किया। देश से सर्ब सैनिकों की वापसी शुरू होने पर यह घोषणा की गई।
  • 2002: पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के-2 का नाम बदलकर ‘शाहगौरी’ कर दिया।
  • 2003: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च।
  • 2021: कवि, प्रोफेसर एवं फिल्म निर्माता बुद्धदेव दासगुप्ता का निधन।
  • 2021: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता डिंको सिंह का निधन।

Also Read: महज 16 दिनों के भीतर बैंकों में जमा हुए 2000 के इतने नोट, जानकर चौंक जाएंगे आप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.