IPL 2024: 3 दिनों तक बेड पर रहने के बाद मैदान में उतरे इस बल्लेबाज ने मचा दिया कोहराम, खेली विध्वंसक पारी

IPL 2024: बीते गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया है. संजू सैमसन की टीम की जीत के हीरो रियान पराग रहे हैं. रियान पराग ने 45 गेंदों पर शानदार 84 रनों की नॉटआउट पारी खेली है.

इस शानदार पारी के लिए युवा बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ने अपनी बात रखी. रियान पराग ने कहा कि इस वक्त मेरी मां यहां हैं, उन्होंने मेरे संघर्ष को करीब से देखा है. खासकर, पिछले 3-4 सालों से काफी संघर्ष किया है. इस दौरान रियान पराग काफी इमोशनल नजर आए.

पिछले 3 दिनों से मैं बेड पर था…

रियान पराग ने कहा कि मेरा डोमेस्टिक सीजन काफी शानदार रहा. जिसका मुझे आईपीएल में फायदा मिल रहा है. मैं जानता हूं कि टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों में किसी एक को 20 ओवर तक खेलना होगा. इसके अलावा इस विकेट पर गेंद नीचे रह रही थी, लेकिन पहले मैच में संजू भैया ने कमाल की पारी खेली थी. मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा था. पिछले 3 दिनों से मैं बेड पर था, लगातार पेन किलर ले रहा था. लेकिन आज मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया। लिहाजा बेहद खुश हूं.

पराग की बदौलत राजस्थान को मिली लगातार दूसरी जीत

बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 173 रन ही बना सकी. हालांकि, एक वक्त राजस्थान रॉयल्स 7.2 ओवर में 3 विकेट पर 36 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद रियान पराग ने अपनी शानदार पारी से टीम को मुश्किल से निकाल लिया. रियान पराग ने 45 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े.

Also Read: Kwena Maphaka: डेब्यू मैच में हुई जमकर धुनाई, 4 ओवर में पड़े 66 रन, बचाव में उतरे पोलार्ड-ब्रॉवो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.