2024 को लेकर समाजवादी पार्टी का मंथन जारी, अखिलेश यादव को मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk: लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं अन्य बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रशिक्षित करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार सपा का मंथन जारी है. समाजवादी पार्टी लोक जागरण यात्रा का दूसरा चरण बुंदेलखण्ड से शुरु हो गया है.

अखिलेश यादव स्वयं जिलों में जाकर पार्टी की वास्तविक स्थितियों का जायजा ले रहे हैं और मजबूत-कमजोर सीटों पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. जल्द मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की अगली बैठक होगी. इस बैठक में अखिलेश यादव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है.

गौरतलब है कि गुरुवार को अखिलेश यादव ने बांदा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ताओं को मजबूती से लगना होगा. समाजवादियों का काम ही उनका नाम है. समाजवादी लोगों को हनुमान चालीसा याद है. कालिंजर की कहानी कोई भूल नहीं सकता है. तोप फटी और शेरशाह सूरी उसी में जल गया था. मंदिरों के इतिहास में गंगा-जमुनी तहजीब दिखाई देती है.

अखिलेश ने कहा था कि सरकार 30 करोड़ पौधे लगाने का बात कर रही है. सरकार सिर्फ कागजों पर पौधे लगा रही है. हमने सदन में आवारा सांडों की बात उठाई. बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे को हमारी नकल करके बनाया गया.

 

Also Read: ‘मेरी कभी भी हत्या हो सकती है और इसके जिम्मेदार…’, जिलाध्यक्ष ने OP राजभर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.