Amit Shah Birthday: गृहमंत्री के 59वें जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज (22 अक्टूबर) अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने उनके काम की तारीफ भी की. इसके अलावा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)  समेत तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी.

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वह भारत की प्रगति और गरीबों के लिए बेहतर जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र को और विकसित करने में उल्लेखनीय योगदान देकर एक उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. भाजपा को मजबूत करने में उनकी भूमिका सराहनीय है. उन्हें लंबी आयु और अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले.’

जेपी नड्डा ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक ग्राफिक्स शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राष्ट्र के लिए आपका अनन्य समर्पण, कर्मठता व संगठन कुशलता हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका अतुल्य मार्गदर्शन सदैव हमारे संगठन को मजबूती प्रदान करता रहेगा. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.’

राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. भारत की आंतरिक सुरक्षा को चाक चौबंद रखने में वे बड़ी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं. अपने परिश्रम, दृढ़ता और इच्छाशक्ति के बल पर वे देश और समाज की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें.’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक ग्राफिक्स शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘अनुशासन, कर्मठता व सांगठनिक कौशल के आदर्श प्रतिमान, लोकप्रिय जननेता, देश की आंतरिक सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सतत रत, सहकार से समृद्धि भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है.’

बता दें कि साल 1964 में मुंबई में जन्मे अमित शाह अपने शुरुआती दिनों से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. इसके बाद उन्होंने गुजरात की राजनीति में बीजेपी के लिए काफी काम किया. वह गुजरात सरकार में गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

 

Also Read: India Relief to Palestine: फिलिस्तीन को भारत ने भेजी 32 टन आपदा राहत सामग्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.