BJP पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, बोले- चरम पर है नफरत

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है, जहाँ उन्होंने जयपुर में कहा, ‘आपने कभी बीजेपी, कभी कांग्रेस का साथ दिया, पिछले 65 साल से मजलिस सियासी सफर कर रही है। वहीं मजलिस सबको साथ लेकर चलती आई है और एक बार मजलिस का साथ दीजिए।

आगे ओवैसी ने कहा कि नफरत अपने चरम पर है। बीजेपी अल्पसंख्यक मुसलमानों का बिल्कुल सफाया करना चाहती है। जहाँ आए दिन राजस्थान हो या कोई परदेश हो, मॉब लिचिंग होती है। चेहरे पर दाढ़ी-टोपी देखकर नफरत की जाती है। वहीं हमारी बेटी-बहन हिजाब पहनकर कॉलेज जा रहे थे तो रोक दिया गया। मजहब के नाम पर कानून बनाए जाते हैं।

ओवैसी ने कहा कि भारत में तालीमी और समाजी तौर पर सबसे कमजोर और सबसे गरीब आदिवासी के बाद मुसलमान और दलित भाई हैं। वहीं इनके पास कोई सियासी ताकत नहीं है, जहाँ 2014 से मोदी जबसे पीएम बने, नफरत में इजाफा हुआ है। वहीं आप इस मुल्क से फिरकापरस्ती को खत्म करना चाहते हैं, तो नफरत को खत्म करना होगा। इसके लिए आपको सियासी ताकत बनना पड़ेगा। आगे ओवैसी ने कहा कि किसी माई के लाल से डरने की जरूरत नहीं है। वहीं संविधान में लिखा गया है कि मन में जो बात है, सामने लेकर आएं।

Also Read: UP Politics: साक्षी महाराज ने दी राहुल और प्रियंका गांधी को चुनौती, बोले- हिम्मत है तो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.