Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा ही नहीं, चुनावी तैयारियों में भी जुटी आरएसएस-बीजेपी

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के कार्यक्रम की धूम चारों तरफ दिखाई दे रही है। हर कोई इस पल का बेसबरी से इंतज़ार कर रहा है। आरएसएस (RSS) भी इसको लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। अयोध्या में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठान के साथ-साथ भाजपा (BJP) और संघ ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) की तैयारियां भी तेज कर दी हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पहली बार भाजपा के समांतर सांगठनिक ढांचे को संघ तैयार करेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संग बूथ प्रबंधन में संघ जुटेगा। हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर स्तर तक संघ द्वारा समन्वयक नियुक्त किए जाएंगे।

बीते दिन सरकार और संगठन संग हुई संघ की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर मंथन हुआ है। प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठान के आयोजन को हर जाति हर वर्ग को जोड़ने के भी निर्देश दिये गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई है।

आगामी तीन महीने तक अयोध्या में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के दर्शन भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का ख्याल रखा जाएगा। 9000 कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की देख रेख और भोजन की व्यवस्था संभालेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.