बरेली लोकसभा सीट: सपा प्रत्याशी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल, बोले – बीजेपी सांसद संतोष गंगवार हमारे साथ

Lok Sabha Election 2024: यूपी की बरेली लोकसभा सीट पर भाजपा ने 8 बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट काट दिया है। जिसके बाद बीजेपी में गुटबाजी की खबर चल रही है। इस बीच बरेली से सपा उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन का बयान भी सामने आया है। जिसके बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है।

बता दें कि बीजेपी ने सांसद संतोष गंगवार का टिकट काटकर उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को उम्मीदवार बनाया गया है।

 

प्रवीण सिंह ऐरन

समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने अपने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि बीजेपी के सीनियर नेता और वर्तमान सांसद संतोष गंगवार हमारे साथ हैं। प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि ‘बीजेपी झूठे वादे करती है, जिसकी वजह से उसके नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सब परेशान हैं’।

उन्होंने कहा कि बीजेपी में जूतम पैजार चल रही है। जिसकी वजह से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता परेशान हैं। बीजेपी कि गलत नीतियों की वजह से कोई भी उनके साथ नहीं है। बीजेपी के कार्यकर्ता भी पहले किसान हैं। उसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।

 

समाजवादी पार्टी से बरेली लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला। ऐरन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं 400 पार, लेकिन इस बार मोदी होंगे तड़ीपार। हालांकि प्रवीण सिंह ऐरन की ओर से दिए गए बयान से सवाल खड़े हो रहे हैं कि आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार टिकट कटने से इतने नाराज हो गए कि वो विपक्ष का साथ देंगे? या फिर यह एक चुनावी स्टंट है।

सांसद संतोष गंगवार

समर्थकों में नाराजगी

संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक नाराज हैं। इससे पहले बरेली के मेयर ने भी ऐसा बयान दिया था। जिसके बाद काफी हंगामा मचा था। यहां पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था।

यूपी में कितने चरण में होगा मतदान?

आपको बता दें कि यूपी में सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। इसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। जबकि बरेली में तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग होगी।

Also Read: Lok Sabha Elections: बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता से की अपील, कहा- सावधान रहें आपका कोई…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.