Bihar Politics: तेजस्‍वी बोले- आसानी से तख्‍तापलट नहीं होने देंगे, BJP ने कहा- राजनीति में सब संभव है

Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल लगातार जारी है। बीते दो दिनों से राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं। दिल्ली से लेकर पटना में शुक्रवार (26 जनवरी) रात तक बैठकों का दौर चलता रहा। राबड़ी आवास पर लालू-तेजस्वी ने राजद कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे। इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे।

वहीं, नीतीश कुमार ने भी मुख्‍यमंत्री आवास पर अपने नेताओं के साथ मुलाकात की। दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी बैठक की। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के महासचिव बीएल संतोष भी शामिल हुए।

राज्‍यपाल के सामने आज परेड कर सकते हैं आरजेडी विधायक

बताया जा रहा है कि आरजेडी शनिवार (27 जनवरी) को राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड करा सकती है। वहीं, बीजेपी सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं और रविवार (28 जनवरी) को 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेने का रिकॉर्ड बना सकते हैं। इसे लेकर भाजपा ने पटना में आज विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें भाजपा सांसद राधामोहन सिंह ऑफिस पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए जितने भी दल और नेता भाजपा के साथ आएं, सभी का स्वागत है।

इसके अलावा बिहार विधान परिषद में भाजपा के चीफ व्हिप डॉ. दिलीप जयसवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूत सरकार मिले, इसके लिए हम किसी भी फॉर्मूले या फैक्टर पर विचार कर सकते हैं। अगर नीतीश जी ऐसा सोचते हैं कि महागठबंधन नहीं, बल्कि देश को पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सरकार मिलनी चाहिए तो ऐसे लोगों के लिए भाजपा के दरवाजे चुनाव के एक दिन पहले तक भी खुले हैं, कोई ललन सिंह या अशोक चौधरी फैक्टर नहीं है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.