Box Office Collection : स्वातंत्र्य वीर सावरकर का पहले दिन रहा ऐसा रहा हाल, मडगांव एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार

Box Office Collection : इस शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुईं, जहां रणदीप हुड्डा स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Movie Swatantry Veer Savarkar) और कुणाल खेमू निर्देशित ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Movie Madgaon Express)। जानकारी के अनुसार दोनों ही फिल्मों ने लगभग मिला-जुला कलेक्शन किया।

आपको बता दें इन दाेनों ही फिल्मों के जरिए दो बॉलीवुड एक्टर्स ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। आइये जानते है इन दोनों ने अभी तक कितना कलेक्शन किया है।

फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर कलेक्शन | Swatantry Veer Savarkar Box Office Collection

बता दें फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Movie Swatantry Veer Savarkar) ने ओपनिंग डे पर देशभर में 1 करोड़ 10 लाख रुपए कमाए, जिसकी टोटल ऑक्यूपेंसी 15.40% रहीं। वहीं फिल्म के मराठी शोज को 100% ऑक्यूपेंसी के साथ मराठी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जहां मुंबई में फिल्म के तकरीबन 300 शोज किए गए वहीं इसे 19.25% ऑक्यूपेंसी मिली।

वहीं पुणे में 29.75% ऑक्यूपेंसी मिली है। इसके साथ ही इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 1 करोड़ 60 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।

फिल्म मडगांव एक्सप्रेस कलेक्शन | Madgaon Express Box Office Collection

बता दें फिल्म मडगांव एक्सप्रेस (Movie Madgaon Express) ने पहले दिन देशभर में 1 करोड़ 63 लाख रुपए का कारोबार किया, वहीं इस फिल्म की टोटल ऑक्यूपेंसी 11.8% रही।

इस कॉमेडी फिल्म ने सबसे ज्यादा यूथ को आकर्षित किया। दूसरी ओर यह बतौर डायरेक्टर कुणाल की पहली फिल्म है, जिसमें दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Also Read : 

Priyanka Chopra News : एक्ट्रेस ने पति संग किये राममंदिर के दर्शन, पोस्ट शेयर कर बोलीं- जय श्री राम 

Ramayana Movie : फिर से रुकी फिल्म की शूटिंग, यह वजह आ रही सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.