BSP Candidates List : पार्टी की एक और लिस्ट हुई जारी, पीएम मोदी के खिलाफ पार्टी ने बदला उम्मीदवार

BSP Candidates List : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BSP ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है, जहां इस लिस्ट में पार्टी ने कुल 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। वहीं इस लिस्ट में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है।

बता दें वाराणसी की सीट से बीएसपी पार्टी ने अतहर जमाल लारी को पहले उतारा था लेकिन अब पीएम के खिलाफ सैय्यद नेयाज को टिकट दिया गया है।

इसके साथ ही पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सीतापुर सीट से महेंद्र सिंह यादव, हरदोई से भीम राव आंबेडकर, संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, वाराणसी से सैय्यद नेयाज और मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज को मैदान में उतारा है।

वहीं जौनपुर की मछलीशहर सीट से कृपाशंकर सरोज पर पार्टी ने इस बार दांव लगाया गया है, भदोही से अतहर अंसारी, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जगन्नाथ पाल और महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम को टिकट दिया गया है, इसके साथ ही हरदोई सीट से बीएसपी ने भीम राव आंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Also Read : UP Loksabha Election 2024 : बीजेपी ने चुनाव अभियान को किया तेज, सहयोगी दलों के साथ बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.