बिहार में भी हो सकता है महाराष्ट्र जैसा खेल? बीजेपी बोली- जेडीयू के कई विधायक हैं संपर्क में

Sandesh Wahak Digital Desk : महाराष्ट्र की सियासत में एक साल के भीतर ही दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों में टूट के बाद अन्य राज्यों से भी इसी तरह के कयास उठने लगे हैं, इसी कड़ी में अब खबर बिहार से जुड़ी हुई है।

इसके बाबत बोलते हुये भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार की सत्ता में काबिज जनता दल यूनाइटेड में जल्द टूट देखने को मिल सकती है, आगे उन्होंने बताया कि जेडीयू के कई विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और बहुत जल्द ही वो जेडीयू का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

ऐसे में बिहार में गठबंधन की सरकार है और राष्ट्रीय जनता दल भी इसमें शामिल है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के भी कई विधायक उनके संपर्क में हैं, जो आने वाले दिनों में बीजेपी के साथ जुड़ सकते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने बोलते हुए कहा कि परिवारवाद, पुत्रवाद, कुर्सीवाद के कारण सभी विधायक और सांसद हताश हो गए हैं, यह (नीतीश कुमार) रोज पलटी मारते हैं, कभी इधर, कभी उधर।

Also Read: मणिपुर में फिर से हिंसा, 4 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.