सूडान में हैजा का कहर, एक हफ्ते में 172 लोगों की मौत

काहिरा: सूडान इस वक्त गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर हैजा के प्रकोप से कम से कम 172 लोगों की जान जा चुकी है और 2,500 से अधिक लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राजधानी खार्तूम और उसके आसपास के इलाके ओमडुरमैन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके अलावा उत्तरी कोर्डोफन, सेन्नार, गजीरा, वाइट नील और नील नदी प्रांतों में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स (MSF) की सूडान समन्वयक जॉयस बेक्कर ने बताया कि मई के मध्य से संक्रमण के मामलों में तेज़ उछाल देखा गया है। सिर्फ पिछले हफ्ते ही उनकी टीमों ने 2,000 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों का इलाज किया।

उन्होंने चेतावनी दी कि ओमडुरमैन में MSF के केंद्रों पर मरीजों की भारी भीड़ है और स्थिति बेहद चिंताजनक बन गई है। कई मरीज काफी देर से इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे उन्हें बचा पाना मुश्किल हो रहा है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम इब्राहिम ने बताया कि खार्तूम क्षेत्र में पिछले चार हफ्तों से हर सप्ताह 600 से 700 नए मामले दर्ज हो रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, हैजा एक अत्यधिक संक्रामक जलजनित बीमारी है जो गंभीर दस्त और निर्जलीकरण का कारण बनती है। अगर समय पर इलाज न हो, तो यह बीमारी कुछ ही घंटों में जानलेवा साबित हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से साफ पानी का इस्तेमाल करने और सतर्क रहने की अपील की है, ताकि इस संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने दी चेतावनी, बोले- आग से खेल रहे हैं पुतिन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.