सीएम योगी और अखिलेश आज सदन में होंगे आमने-सामने, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज आखिरी दिवस है, जहाँ नेता सदन योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर 1 बजे सदन में बोलेंगे। वहीं इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मणिपुर हिंसा और उत्तर प्रदेश के मुद्दों पर तीखी बहस हो सकती है, इसके पहले फरवरी में हुए विधानसभा सत्र में योगी-अखिलेश के बीच कानून व्यवस्था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद तीखी बहस देखने को मिली थी।

वहीं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नेता सदन योगी सरकार से प्रमुख मामलों पर सवाल करेंगे, इसके साथ ही सबसे अहम बात यह है कि मणिपुर हिंसा पर अखिलेश यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में किसानों, बेरोजगारी, महंगाई और उत्तर प्रदेश की बदहाल सड़क, बिजली के हाल पर भी वह सवाल उठाएंगे।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की 10 प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए हमलावर भी होंगे। वहीं सत्र में दूसरे दिन मणिपुर हिंसा को लेकर लाए जा रहे निंदा प्रस्ताव पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ बोलेंगे।

Also Read: हुक्मरानों को अफसर दिखा रहे ठेंगा, बीजेपी विधायकों का छलका दर्द

Get real time updates directly on you device, subscribe now.