CUET Correction Window : करेक्शन विंडो हुई ओपन, ऐसे करिये फॉर्म को सही

CUET Correction Window : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराई जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 की करेक्शन विंडो खुल गई है, वहीं जिन उम्मीदवारों से आवेदन करते समय कोई चूक हो गई है, वह 7 अप्रैल 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। आइये जानते है आप इसके कैसे आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे करिये फॉर्म में सुधार

  • आप सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘सीयूईटी यूजी फॉर्म सुधार 2024 लिंक’ पर क्लिक करें।
  • अब एक विंडो खुल जाएगी, जहां अपना एप्लिकेशन नंबर, सुरक्षा पिन और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉग इन करके आप आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
  • सुधार करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और संशोधित आवेदन पत्र का एक प्रिंट अपने पास रख लें।

NTA ने दिया यह अपडेट

दो नए पाठ्यक्रमों को जोड़ने की घोषणा करते हुए NTA ने कहा कि उम्मीदवारों को सुधार विंडो के दौरान जोड़े गए नए पेपर सहित अतिरिक्त विषयों को जोड़ने की अनुमति दी जाएगी। वहीं विषयों को जोड़ने के लिए, यदि लागू हो, तो उम्मीदवार को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही परीक्षा की तारीख 30 अप्रैल को जारी हो जाएगी और एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे हफ्ते में आने की संभावना है।

Also Read : UPSC NDA, NA 2 Result 2023: UPSC ने जारी किया रिजल्ट, इस लिंक से करें डाउनलोड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.