दिल्ली हाईकोर्ट ने वर्ल्डकप के अनाधिकृत प्रसारण पर लगायी रोक, इन इन चैनलों ने लगायी थी गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन मंचों को आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का अनाधिकृत प्रसारण करने से रोकने का आदेश दिया है, वहीं अदालत ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार का संचालन करने वाले स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’और नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुकदमे की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।

वहीं वादी ने कहा कि उनके पास विशेष वैश्विक मीडिया अधिकार हैं, जिनमें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप जैसे आईसीसी के विभिन्न आयोजनों के टेलीविजन और डिजिटल अधिकार शामिल हैं। आगे उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल आयोजनों में से एक होने के कारण इस बात की आशंका है कि बड़ी संख्या में वेबसाइट विश्व कप से जुड़ी सामग्री का अनधिकृत प्रसारण करेंगी।

इसके साथ ही न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने कहा कि विश्व कप क्रिकेट मैच खासकर भारतीय उपमहाद्वीप में, निस्संदेह बेहद लोकप्रिय है और आशंका है कि अतीत में भी चोरी की सामग्री दिखा चुकीं वेबसाइट अनधिकृत स्ट्रीमिंग कर सकती हैं। वहीं अदालत ने एक हालिया आदेश में कहा कि इन उल्लंघनकर्ता वेबसाइट को वादी पक्ष की अनुमति या लाइसेंस के बिना क्रिकेट मैच कार्यक्रमों के किसी भी हिस्से का सार्वजनिक प्रसारण करने से रोकने की आवश्यकता है।

वहीं अदालत ने कहा कि यदि इस स्तर पर रोक नहीं लगाई जाती है तो इससे वादी पक्ष को अपूरणीय क्षति होगी। इसके साथ ही अदालत ने संबंधित अधिकारियों को इन वेबसाइट को ब्लॉक करने एवं निलंबित करने का निर्देश दिया और स्पष्ट किया कि यदि किसी और उल्लंघनकर्ता वेबसाइट का पता चलता है, तो वादी पक्ष दूरसंचार विभाग, इलेक्ट्रॉनिकी मंत्रालय और इंटरनेट सेवा प्रदाता को उसकी जानकारी मुहैया करा सकता है, ताकि उसे ब्लॉक करने के आदेश दिए जा सकें।

Also Read: Asian Games 2023: स्क्वाश में भारत के पदक पक्के, इन्होंने किया शानदार प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.