Vitamin D की कमी से हड्डियों में पड़ने लगते हैं गड्ढे, बढ़ती है ये समस्या

विटामिन डी (Vitamin D) हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। इसकी कमी होने पर ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी हो सकती है।

Sandesh Wahak Digital Desk: आपको हड्डियों का पूरा ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इनके कमजोर होने पर सीधा खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है, फिर आप चाहे कोई पहलवान ही क्यों ना हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन-सा विटामिन कम होने पर हड्डियों में गड्ढे पडऩे लगते हैं। विटामिन डी (Vitamin D) हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत जरूरी है। इसकी कमी होने पर ऑस्टियोपोरोसिस की बीमारी हो सकती है। जिसमें हड्डियों की मोटाई और मजबूती तेजी से खत्म होने लगती हैं। इससे हड्डियों के अंदर छोटे-छोटे गड्ढे पडऩे लगते हैं और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है।

Vitamin D कम होने की पहचान

  • बहुत जल्दी बार-बार बीमार पडऩा
  • पूरे दिन थकावट रहना
  • हड्डियों में दर्द
  • कमर में दर्द
  • डिप्रेशन
  • जख्म देर से ठीक होना
  • बाल झडऩा
  • मसल्स में दर्द,
  • मोटापा
  • चिंता

क्यों होती है इसकी कमी?

  • धूप ना मिलना
  • वजन ज्यादा होना
  • मछली ना खाना
  • डेयरी उत्पाद ना खाना
  • किडनी की बीमारी के कारण
  • लिवर की बीमारी के कारण?

विटामिन डी कम होने के संकेत

शरीर में विटामिन डी की कमी (Vitamin D deficiency in the body) पता लगाने का सबसे आसान तरीका ब्लड टेस्ट है। जिसमें आपका खून लेकर उसमें इस न्यूट्रिशन के लेवल का पता लगाया जाता है। अगर आपके अंदर इसकी कमी है तो डॉक्टर से सलाह लेकर सम्बंधित फूड्स का सेवन शुरु कर दें।

विटामिन डी देने वाली चीजें

  • कोड लिवर ऑयल
  • सैल्मन मछली
  • मशरूम
  • दूध
  • सोया
  • अंडे का पीला भाग
  • फोर्टिफाइड ड्रिंक एंड फूड
  • धूप लेना ना भूलें

आप सुबह के समय या शाम के वक्त हल्के रंग के कपड़े पहनकर कुछ देर धूप में जरूर टहलें। ध्यान रखें कि इस दौरान आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करना है।

Also Read: कब्ज से हैं परेशान, इस अनोखे सेब को खाएं; स्किन से लेकर आंखें तक रहेंगी हेल्दी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.