Hero MotoCorp के कार्यकारी चेयरमैन के ठिकानों पर ED की छापेमारी, PMLA का है मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार में अब हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी चेयरमैन पवन मुंजाल आ गए हैं. मंगलवार को ईडी ने मुंजाल और अन्य के खिलाफ छापेमारी की. वहीं, प्रिवेंशन एंटी मनी लांड्रिंग के प्रावधानों के अनुसार उनके दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित कई परिसरों की तलाशी भी ली गई. ईडी की छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद ही ईडी ने पवन मुंजाल के आवास पर छापेमारी की है. हाल ही में डीआरआई ने मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के एक मामले में पकड़ा था. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मुंजाल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की है.

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की है. यह जांच कंपनी के कुछ ट्रांजेक्‍शन में आयकर विभाग की तरफ से की गईऔर पहले की जांच के बाद शुरू की गई है. वहीं, एमसीए पैसों के हेरफेर के संबंध में थर्ड पार्टी वेंडर के साथ कंपनी के संबंधों का आंकलन करेगा और इसकी ओनशिप स्‍ट्रक्‍चर की भी जांच करेगा. ईडी की छापेमारी भी इसी मामले को लेकर हो सकती है.

इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प के ऊपर कर चोरी को लेकर मार्च, 2022 में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. उस समय आयकर विभाग ने तलाशी के दौरान हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के आवास की तलाशी भी ली थी. आयकर विभाग की मूल कंपनी सीबीडीटी ने बगैर कंपनी का नाम लिए कहा था कि उन्हें 800 करोड़ रुपये से अधिक के कथित अवैध कारोबार खर्च का पता चला है.

बता दें कि साल 2001 में हीरो मोटोकॉर्प एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता बन गई. साथ ही, पिछले लगातार 20 सालों से इस खिताब को बनाए रखा है. हीरो मोटोकॉर्प की कंपनी एशिया, अफ्रीका और दक्षिण और मध्य अमेरिका के 40 देशों में उपस्थिति है.

 

Also Read: तमिलनाडु में 1600 करोड़ का निवेश करेगा Foxconn, बढ़ेंगे नौकरियों के अवसर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.