UNSC में भारत की दावेदारी का Elon Musk ने किया समर्थन, X पर कही ये बात

Elon Musk : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता की भारत की दावेदारी को अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का साथ मिल गया है.

टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क (Tesla and SpaceX Company Owner Elon Musk) ने कहा है कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता नहीं दिया जाना बेतुका है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि एक समय पर संयुक्त राष्ट्र के निकायों में सुधार की जरूरत है. समस्या ये है कि जिनके पास ज्यादा ताकत है, वे इसे छोड़ना नहीं चाहते.

धरती पर सबसे ज़्यादा आबादी वाल देश होने के बावजूद भारत को संयुक्त राष्ट्र परिषद में स्थायी सदस्यता नहीं मिलना बेतुका है. अफ़्रीका की भी सामूहिक रूप से एक सीट होनी चाहिए.

ताकतवर देश पावर छोड़ना नहीं चाहते, UNSC में भारत का न होना बकवास', एलॉन मस्क ने भारत को खुलकर किया सपोर्ट - Elon Musk supported India permanent membership in UNSC ntc - AajTak

Get real time updates directly on you device, subscribe now.